• 10 वी में 96 प्रतिशत अंक लाकर श्रेष्ठ मित्तल अव्वल
• 12वीं विज्ञान में रोशन कुमार, वाणिज्य में आरव जैन और कला में तान्या महतो टॉपर
रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने 2024-25 में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10वीं में श्रेष्ठ मित्तल ने 96 अंक हासिल किया है। वहीं 12वीं विज्ञान में रोशन कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। आरव जैन ने 12वीं वाणिज्य में 96.8 प्रतिशत हासिल किया हैं। वहीं 12वीं कला में तान्या महतो ने 98.6 प्रतिशत प्राप्त किया है।
डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं में 20 बच्चों ने 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा प्राप्त किया है। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा है कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय बच्चों, अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को जाता है। जिनके अथक परिश्रम और लगन से विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ।