रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंगलाइज स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में शानदार प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय में वैभव राज ने 96.2% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दिया ठाकुर 76.4%, मो. शाहनवाज 75.8%, मयंक कुमार 75.2%, अनन्या 75%, पीयूष कुमार 71.8%, नायरा फातिमा 70.6%, लक्ष्मी कुमारी 68.6%, जिया कुमारी 68.2% और रितिक कुमार 65.6% ने टॉप टेन अपनी जगह बनाई। टॉपर वैभव राज ने अंग्रेजी में 98 भौतिकी में 94 रसायन विज्ञान में 98 गणित में 98, आईपी में 91 तथा शारीरिक स्वास्थ्य में 93 अंक हासिल किए हैं।

वाणिज्य संकाय में भी छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया। वैभव कुमार 96.8% लाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान पर है । उन्होंने अंग्रेजी में 97, अर्थशास्त्र में 95, अकाउंट में 98, व्यवसाय अध्ययन में 98, गणित में 95 और शारीरिक स्वास्थ्य में 96 अंक लाये है।  वही सागर प्रसाद केसरी 96.4% लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर है जबकि रिचा कुशवाहा 89.6% लाकर तीसरे स्थान पर और आकांक्षा कुमारी 72% लाकर चौथे स्थान पर है तथा कुदशियां ईरम 63.8% लाकर टॉप फाइव में शामिल हैं  छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

By Admin

error: Content is protected !!