धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 के तहत जिले में होने वाले मतगणना की तैयारियों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने शनिवार को धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कृषि बाजार समिति मे स्थित  स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान एसएसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ने ईवीएम मैनेजमेंट के तहत मतगणना परिसर में चुनाव के सफल संचालन को लेकर तैनात सुरक्षा पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

By Admin

error: Content is protected !!