रामगढ़: भुरकुंडा थाना चौक स्थित नि:शुल्क कपड़ा और पुस्तक बैंक के समक्ष बुधवार को लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर प्रशंसकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान प्रशंसकों ने कहा कि शारदा सिन्हा का निधन अपूर्णीय क्षति है। छठ गीतों को वैश्विक पहचान दिलाने का श्रेय शारदा सिन्हा को ही जाता है। उनकी आवाज में वर्षों से बजते आ रहे छठ पूजा के गीत लोगों के जेहन में छठ महापर्व की एक पहचान बन रच-बस गई है। लोग उन्हें हमेशा याद करेंगे।
श्रद्धांजलि देनेवालों में भुनेश्वर मेहता, प्रदीप मांझी, रॉबिन मुखर्जी, पंकज कुमार, कामेश्वर मेहता, प्रभात दास, कृष्ण नायक, अशोक ठाकुर, मनोज, राजेश ठाकुर, बबन कुमार, चंद्रमणि प्रसाद, गुड्डू सिंह, बुधन गोस्वामी सहित अन्य शामिल रहे।