रामगढ़: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 25 फरवरी चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलायी जा रही है। भुरकुंडा पंचायत में मंगलवार को अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने डोर टू डोर जाकर लोगों को दवा खिलाया। इस दौरान मुखिया अजय पासवान भी अभियान में शामिल हुए और लोगों को फाइलेरिया बिमारी के संबंध में जानकारी देते हुए दवा जरूर लेने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, अत्यधिक बिमार व्यक्ति और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा का सेवन नहीं कराना है। जबकि अन्य के लिए दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और फाइलेरिया से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने कहा कि दवा को लेकर लोग किसी प्रकार की भ्रांति में न रहे और दूसरों को भी दवा खाने के लिए जागरूक करें।

अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविकाएं सुमित्रा देवी, अंजली हलधर, मंजू देवी, मानती देवी, पुष्पा पासवान, मिताली बोस, शोभा देवी, अंजली देव, रीता देवी, राधिका देवी, अमूल्य एक्का योगदान दे रही है।

By Admin

error: Content is protected !!