रामगढ़: पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को भुरकुंडा में सम्मान मार्च निकाला। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल और संचालन इक़बाल हुसैन ने किया। भुरकुंडा थाना मैदान से सम्मान मार्च आरंभ हुआ गया। जो भुरकुंडा मेन रोड, जनता टॉकीज, बिरसा चौक होते हुए भुरकुंडा अंबेडकर स्थल पहुंचा। जहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मार्च के दौरान झंडे और पोस्टर लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे रास्ते नारेबाजी करते रहे। बताया गया कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध स्वरूप मार्च निकाला गया है।
सम्मान मार्च में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चमन लाल, जय प्रकाश सिंह उर्फ ननकी, सुरेंद्र राम, अनिल सिंह, फिरदौस आलम, राज किशोर पांडेय, शिवनारायण यादव, बलदेव राम, प्रकाश दास, इकबाल हुसैन, लखन मुंडा, लखन राम, युसूफ खान, बबीता सिंह, रूपा देवी, लालदेव सिंह, शहजादा तालीम, कमला देवी, सरिता देवी, मदीना बानो सहित अन्य शामिल रहे।