कर्नल को आतंकियों की बहन कहने वाले भाजपा नेता पर हो कार्रवाई : पवन यादव

रामगढ़: भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा नेता विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने शुक्रवार को बुजुर्ग जमीरा में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।

वहीं इंकलाबी नौजवान सभा के रामगढ़ जिला सचिव पवन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे लेकर न केवल महिला वर्ग बल्कि सामाजिक संगठनों में भी भारी आक्रोश है। 
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुआ है और सुप्रीम कोर्ट से भी मंत्री की अर्जी खारिज हो चुकी है। बावजूद इसके विजय शाह न तो बर्खास्त किए गए हैं और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। यह लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए शर्मनाक स्थिति है।कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द आरोपी मंत्री को पद हटाया जाए और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

विरोध प्रदर्शन में उमेश गोप, सावित्री कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राखी कुमारी, संध्या कुमारी, सिकंदर मुंडा,प्रवीण मुंडा, किशन गोप, नीरज मुंडा, अमन गोप, सुनील मुंडा, नविन यादव,समेत कई लोग शामिल हुए।

By Admin

error: Content is protected !!