रांची: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर समेत एक अन्य को जिला अंतर्गत चैनगढ़ा गम्हरिया जंगल से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि टीएसपीसी संगठन के सब- जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी अपने दस्ते के साथ चैनगढ़ा, गम्हरिया जंगल में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। साथ ही पतरातू की ओर से आते राहगीरों को रोक मोबाइल चेक कर मारपीट कर रहा था।
इस संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सत्यापन और कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने गम्हरिया जंगल में अभियान चलाया। इस क्रम में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी और एक अन्य सदस्य अक्षय गंझू को गिरफ्तार किया गया। छानबीन के दौरान उनके पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्टल, 6 जिंदा गोली, 1 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल, 4 राउटर, 3 पावर बैंक, टीएसपीसी संगठन का पर्चा सहित अन्य सामान जब्त किया है।