राज्य सरकार युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य को लेकर प्रयासरत : मुख्यमंत्री 

रांची: राज्य सरकार युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने और नये आयाम जोड़ने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम “टेक बी ” के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर एक बड़ा कदम है। यह बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में  आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मंत्रालय के सभागार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। 

अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 वीं कक्षा के बाद से ही झारखंड के विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर से जोड़ने की दिशा में एचसीएल के “टेक बी” कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के साथ जॉब उपलब्ध कराने के लिए अगर कोई कंपनी/ संस्थान पहल करती है, तो उसे राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार  गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  “टेक बी”  एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिए विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के साथ  ही निश्चित भविष्य बनाने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं,सफल प्रशिक्षण के बाद जॉब और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के भी अवसर मिलेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी लगन के साथ इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अपने करियर को नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से संबंधित सभी तरह की जानकारियां स्कूली विद्यार्थियों तक पहुंचाने की  दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए। 

अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी,  मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!