लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोलन कमांडर बैजनाथ सिंह (32 वर्ष) ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण समर्पण कर दिया। अवसर पर डीआईजी पलामू प्रक्षेत्र नौशाद आलम ने अंगवस्त्र और बुके देकर बैजनाथ सिंह का मुख्य धारा में स्वागत किया। मौके पर एसपी लातेहार कुमार गौरव, समादेष्टा सीआरपीएफ 11वीं बटालियन और कमांडेंट एसएसबी 32 बटालियन मौजूद रहे।
इस दौरान डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि बैजनाथ सिंह मनिका का रहनेवाला है और उसपर सात मामले दर्ज हैं। वह बीते पांच वर्षों से संगठन में काफी सक्रिय था। डीआईजी ने कहा कि बैजनाथ सिंह को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति ‘नई दिशाएं’ के तहत सभी लाभ दिए जाएंगे।
वहीं लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बीते दिनों सक्सेसफुल एन्काउन्टर भी हुए हैं। कई उग्रवादियों ने सरेंडर भी किया है और मुख्यधारा में लौट गए हैं।