Palamu ranks second in the country in aspirational district programsPalamu ranks second in the country in aspirational district programs

उपायुक्त ने उपलब्धि पर जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी

पलामू: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के पैरामीटर पर पलामू जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है। फरवरी 2023 के डेल्टा रैंकिंग में 112 आकांक्षी जिलों में पलामू  पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है।

.इस उपलब्धि के लिये उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने पलामू जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि बगैर टीम वर्क के यह कार्य संभव नहीं है।  कहा कि फरवरी में जारी विभिन्न मानकों के अंक के मुताबिक पलामू को 2.902 डेल्टा स्कोर मिला है। ज्ञातव्य है कि देश के 112 पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सामाजिक व आर्थिक स्थिति में तेज़ी से सुधार करना है।

बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और मूलभूत सुविधाओं के विकास, कौशल विकास, जल संसाधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर फरवरी माह के ओवरऑल रेंक में पलामू जिला को दूसरा स्थान मिला है। 

By Admin

error: Content is protected !!