छत्तरमांडू में मॉडल कम्युनिटी पार्क का हुआ उद्घाटन
• बिरसा बस स्टैंड के जिर्णोद्धार का हुआ शिलान्यास
• नवनिर्मित सिदो-कान्हू स्टेडियम का हुआ उद्घाटन
रामगढ़: मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को रामगढ़ जिले के दौरे के क्रम में 14 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अवसर पर विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन रामगढ़ के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क (मॉडल कम्युनिटी पार्क, छत्तरमांडू) का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने रामगढ़ जिले के बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़ के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं रामगढ़ जिले के खेल प्रेमियों को समर्पित बाजारटांड स्थित नवनिर्मित सिदो-कान्हू स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मांडू में अतिरिक्त16 शौचालयों एवं 16 बाथरूम का भी उद्घाटन किया। अपने दौरे के क्रम में मंत्री के द्वारा कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
उपरोक्त के अलावा पतरातू डैम के कटुवा घाट का सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन, सुकरीगढ़ा रामगढ़ में निर्माणाधीन सामान्य केंद्रों में चारदीवारी एवं अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन, दुलमी प्रखंड के सिकनी दुर्गा मंदिर से चितरपुर रेलवे ब्रिज तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, ग्राम उकरिद मोड़ (सोसो मोड़) से चामरोम मोड़ तक पथ मरम्मती कार्य का उद्घाटन, पतरातु रांची मुख्य पथ (पतरातू डैम) पलानी झरना तक जाने वाले पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रखंड गोला के साडम में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू के बसंतपुर पश्चिमी अंतर्गत चुटुवा नदी के केंदूबार में पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन, पतरातू प्रखंड के सुथरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं दुलमी प्रखंड के सोसो में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए सभी रामगढ़ जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहद कम समय में लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पार्क तैयार करने के तहत किए गए कार्यों की सराहना की।
समारोहपूर्वक हुआ कम्यूनिटी पार्क का उद्घाटन
मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पंजाब रेजीमेंट सेंटर के बैंड टीम के द्वारा राष्ट्रीय गान सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। वही बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार सहित अन्य कार्यक्रम भी उद्घाटन के दौरान आयोजित किए गए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विधायक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए पार्क का लोकार्पण किया। बताते चले कि 7.85 एकड़ में फैले इस पार्क में लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों के लिए कई झूले लगे हैं। जबकि युवाओं के लिए बंजी इंजेक्टर सहित अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटी की सुविधा मुहैया होगी। पार्क में योगा सेंटर सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिहाज से स्टेज भी बनवाया गया है।
बिरसा बस स्टैंड में जल्द उपलब्ध होगी आधुनिक सुविधाएं
रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड की तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों तक का सफर करते हैं। बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी कार्यों के तहत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए दो डॉरमेट्री एवं वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग से एक डोरमेट्री का निर्माण कराया जाएगा वही कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक बार में बस स्टैंड में 16 बसें खड़ी हो सकेंगी वही बस स्टैंड में दो रेस्टोरेंट एवं 12 अलग-अलग किओस्क (छोटी-छोटी दुकानें) का संचालन किया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध होगी जहां यात्री अपने सामान को रखकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
स्टेडियम में एक साथ 5000 दर्शक ले सकेंगे खेल का आनंद
लगभग 5 एकड़ में बने सिदो-कान्हू स्टेडियम में प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल को निखारने हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है वही स्टेडियम में एक समय में लगभग 5000 दर्शक क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि खेल का लुफ्त उठा सकते हैं। रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों की रही लंबे समय से मांग वर्तमान में स्टेडियम का संचालन नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। स्टेडियम में चेंजिंग रूम, पर्याप्त संख्या में शौचालय/बाथरूम, खिलाड़ियों के रुकने हेतु डॉरमेट्री, वीआईपी रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। वही उपायुक्त के निर्देश पर सिदो कान्हू स्टेडियम में आधुनिक उपकरणों के साथ खिलाड़ियों के लिए एक जिम अधिष्ठापन करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।