रामगढ़: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पतरातु शाखा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों के बीच ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार ने की। कैंप में जेएसएलपीएस और बैंक के समन्वय से पतरातु प्रखण्ड अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखाओं से कुल 26 समूह का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज कर कुल ऋण राशि 61 लाख रुपए का वितरण किया गया।
कुल 26 समूह के सदस्यों के बीच 61 लाख रुपए का हुआ वितरण
कैंप में क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा ऋण राशि की उपयोगिता एवं बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के लाभों को समझाते हुए ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। आज आयोजित ऋण वितरण कैंप में विशेष रूप से कुल 26 सखी मंडल को 61 लाख रुपए ऋण राशि उपलब्ध कराई गई।
समूह की दीदियों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर की चर्चा
अवसर पर मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY), प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) पर चर्चा की गई, साथ ही बैंक द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं जैसे बचत खाता खोलने, व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा ऋण, पीएमएफएमई ऋण एवं सेवाओं को प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ये रहे उपस्थित
आयोजन में बैंक के मुख्य प्रबंधक पतरातू शाखा धीरज कुमार, शाखा प्रबंधक लपंगा उपेंद्र प्रसाद, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक प्रीति टोप्पो, वित्त समावेशन पुरुषोत्तम कुमार सिंहा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार वर्मा, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, बैंक सखी दीपा वर्मा, बनफूल देवी एवं विभिन्न पंचायतों से आई समूह की सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।