22 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगा आजसू |
हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
रांची: आजसू पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ. देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता एवं दीपक महतो उपस्थित रहे। इस दौरान कहा गया कि 22 जून को बलिदान दिवस के रूप में आजसू का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।मुख्य समारोह खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उस दिन झारखंड के संघर्ष के इतिहास और वर्तमान दशा पर भी मंथन होगा।
शहीदों को समर्पित होगा बलिदान दिवस
मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने ने कहा कि यह दिन झारखंड आंदोलन के उन अमर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने राज्य की अस्मिता, अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। बलिदान दिवस केवल अतीत को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह आत्ममंथन और भविष्य निर्माण का भी समय है। उन्होंने कहा कि 22 जून झारखंडी भावना को जागृत करने और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प दिवस है। यह दिन हमें सोचने पर विवश करता है कि राज्य गठन के बाद हम जनता की अपेक्षाओं पर कहां तक खरे उतरे हैं।
राज्य के सभी प्रखंडों से जुटेंगे कार्यकर्ता
वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस मौके पर राज्यभर के 24 जिलों और 260 प्रखंडों से आजसू कार्यकर्ता समारोह में जुटेंगे और नवनिर्माण की हुंकार भरेंगे। उन्होंने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संख्या पर 21 जून को जिला एवं विधानसभा स्तर पर झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
अनुषंगी संगठनों के सदस्य भी होंगे शामिल
केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता बलिदान दिवस की तैयारी में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि समारोह में सभी अनुषंगी इकाइयों महिला, युवा, छात्र, अधिवक्ता, किसान, बुद्धिजीवी, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य भी पहुंचेंगे। सभी प्रमंडलों तथा जिलों में तैयारी बैठक संपन्न हो चुका है।
कई लोगों ने ग्रहण की आजसू की सदस्यता
इस प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व सुमित कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, संजीव कुमार पासवान, पिंकू कुमार वर्मा, पीनू प्रसाद, अमित समेत कई युवाओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की। अवसर पर युवा नेता संजय मेहता, मीडिया संयोजक परवाज खान, महानगर प्रवक्ता देवाशीष चट्टोराज आदि भी उपस्थित थे।