रामगढ़: एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू पुलिस ने तालाटांड़ में अवैध रूप से बालू लदा हाइवा जब्त किया है। जिसपर 720 सीएफटी बालू लदा पाया गया है। मामले में पुलिस ने चालक सह वाहन मालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की बालू माफियाओं द्वारा से हाइवा (JH 02 AZ 6132) पर अवैध रूप से बालू का परिवहन कराया जा रहा है। इसपर एसपी अजय कुमार ने पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार और पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया। टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में तालाटांड़ के पास हाइवा का चालक पुलिस को देख कर वाहन तेजी से भगाने लगा‌।  जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा लिया। जांच करने पर वाहन पर करीब 720 सीएफटी बालू लदा हुआ पाया गया। चालक से बालू के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका ।

पुलिस ने हाइवा जब्त करते हुए चालक सह वाहन मालिक पवन कुमार (24 वर्ष) पिता जलेश्वर रजवार, निवासी सीआईसी बस्ती बरकाकाना, थाना-पतरातु (बरकाकाना), जिला-रामगढ़ को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पतरातू थाना में  मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!