रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में पीठासीन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने 22 बड़कागांव और 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही तैयारी की पीठासीन पदाधिकारी से जानकारी ली। साथ ही उन सभी की दुविधाओं को भी दूर किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

वहीं मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पीठासीन पदाधिकारी से अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से समझे उसके बाद ही कार्य करें, अगर किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित वरीय पदाधिकारी से सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।

By Admin

error: Content is protected !!