रामगढ़: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में “खेलो झारखंड” के तहत रामगढ़ जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को गांधी स्मारक जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रामगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार और प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार अनल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में जिला के गोला, रामगढ़, पतरातु, मांडू चितरपुर और दुलमी प्रखंड से बच्चों ने भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका एकल वर्ग में चितरपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़कीपोना की मोनिका कुमारी और युगल वर्ग में गोला से पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू की जयश्री कुमारी और नेहा कुमारी विजेता रही। जबकि अंडर 17 बालक एकल में मांडू के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कंजगी से संदीप कुमार बेदिया युगल में दुलमी के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चटाक के ख़ुस्तर हबीबी और दानिश रजा विजेता रहे। अंडर 19 बालिक एकल वर्ग में गोला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की मुनिता कुमारी और युगल वर्ग में रबीना कुमारी और प्रिया कुमारी विजेता रही। वहीं अंडर 19 बालक एकल वर्ग से मांडू के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कंजगी के इशांत कुमार बेदिया औ बालक युगल वर्ग से पतरातु के नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मुन्ना कुमार और चेतन कुमार साहू विजेता रहे।
इसके साथ ही जिला योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग से पतरातु के हर्ष राज बाउरी और अंशु कुमार मुंडा विजेता बने। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग से छोटी कुमारी और सुहाना प्रवीण विजेता रही। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग से मिलन कुमार और पीयूष महतो और अंडर17 बालिका वर्ग से पुष्पा कुमारी और अंजू कुमारी विजेता रही। सभी विजेता खिलाडियो को अथिति के द्वारा मैडल और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि खेलो झारखंड के तहत हो रहे प्रतियोगिता से खिलाडियो को बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है। सरकारी विद्यालय के बच्चे खेल के माध्यम से अपना भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। वहीं कैरम प्रतियोगिता 17 मई 2025 को और 20 मई 2025 को सभी विजेता खिलाड़ी रांची होटवार के खेलगांव में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मौके पर एडीपीओ नालिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, बीईईओ मांडू विजय राम, सभी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं जिला के सभी शारीरीक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।