मुखिया ने भुरकुंडा ओपी में दिया आवेदन 

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर पंचायत में बुधवार की रात चोरों पीएचईडी विभाग के जल मीनार परिसर से कई कलपुर्जों की चोरी कर ली। मामले को लेकर पंचायत की मुखिया फुलमती देवी के द्वारा भुरकुंडा थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि जवाहर नगर पंचायत के हुरूमगड़ा अवस्थित पीएचईडी विभाग के जलमीनार कैंपस में प्रवेश कर बीती रात चोरों ने 100 एमएम और 150 एमएम के स्लुइस वाल्व सहित अन्य कलपुर्जे की चोरी कर ली है।

आवेदन में कहा गया है कि कुछ कलपुर्जे स्थानीय कबाड़ी के पास पाए गए हैं। पूछने पर वॉल्व बेचने वाले चोरों का नाम बताया गया है। जबकि अन्य सामान के पता नहीं चल सका है। मुखिया ने मामले में सनहा दर्ज उचित कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

By Admin

error: Content is protected !!