उरीमारी (हजारीबाग): रविदास संगठन एकता संघ के बैनर तले उरीमारी दामोदर नदी के तट पर मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सयाल के के पंचायत की मुखिया रीता कुमारी और विशिष्ट अतिथि महावीर राम उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और संत शिरोमणि रविदास के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि सयाल के.के. पंचायत की मुखिया रीता कुमारी ने कहा कि समाज में विसंगतियां और कुरीतियां दूर करने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।मिलन समारोह के ज़रिए एक सूत्र में बंधने का संकल्प लेने की जरूरत है। मिलन समारोह के ज़रिए भविष्य के लिए योजनाएं एवं समाज से जुड़े कई तरह के काम करने का निर्णय लिया गया। समारोह का संचालन शिक्षक सुनील कुमार ने किया।
रविदास परिवार मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुचित राम, अर्चना देवी, तेज नारायण राम, गोपाल राम, रामावतार राम, विसर्जन राम, रविंद्र राम, जितेंद्र राम, फूलू प्रसाद, रामजी राम, बालचंद राम, अजय कुमार, राजनाथ राम, रितेश राम, सूर्य दयाल राम, सरविंद कुमार, भोला, भोला मेहरा, शंकर कुमार, कृष्णा राम, लालचंद राम, राजू कुमार, शिक्षक सुनील कुमार, सूरज कुमार, बजरंग राम, अरविंद राम, फूलचंद कुमार, भोला रविदास, जितेंद्र कुमार, बली राम, विजय, आनंद कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, विनोद राम, सिकंदर राम, संजीत राम, बालेश्वर राम, रणजीत राम, भुवन राम, महेंद्र राम, लक्ष्मी राम, बृजनंदन राम, रामचंद्र राम, अजय भारती, दूधेश्वर राम, विनोद राम, महावीर राम, अमित कुमार, अरविंद राम, जयराम राम, नरेश दास, विजय राम, रोहित कुमार, प्रभावती देवी, रीना देवी, पूजा देवी, रेखा देवी, सारिका देवी सहित रविदास समाज के सयाल, उरीमारी, सौदा, टिपला, जरजरा, बड़कागांव, सौदा डी, भुरकुंडा के कई लोग शामिल थे।