रामगढ़: सयाल स्थित एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न खेलों और गतिविधियों में शामिल हुए। जिसमें म्यूजिकल कुर्सी रेस, चमच-नींबू रेस, मेढक रेस, बिस्कुट रेस, बतख रेस में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह के दौरान बच्चों के बीच पेंसिल, इरेज़र , शार्पनर, कलम, स्केल, रंग, चॉकलेट उपहार स्वरूप वितरित किया गया। 

अवसर पर विद्यालय के निदेशक अब्दुल मजीद और प्रधानाचार्या नीलम कुमारी के साथ-साथ शिक्षकगण संतोष कुमार, कल्याण रॉय, आसीफ हुसैन, रीना कुमारी, ललिता एक्का, प्रिती सिंह, सिया सिंह, पिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी, इमरान आलम और चेतो मांझी भी उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

By Admin

error: Content is protected !!