रामगढ़: डीजल लोको शेड पतरातु में शुक्रवार को सेफ्टी पर सेमिनार का आयोजन वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता, ओंकार शरण सिंह द्वारा किया गया। अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पतरातू 2 के शाखा सचिव अजीत कुमार सहित सभी कर्मचारी शामिल रहे।

सेमिनार में वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओमकार शरण सिंह ने फायर एक्सटिंग्विशर अग्निशामक यंत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी। आग लगने के दौरान इसका किस तरह से उपयोग किया जाता है, इसपर डेमो प्रस्तुत किया। वहीं फायर एक्सटिंग्विशर के इस्तेमाल को लेकर कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई। 

उन्होंने कहा कि डीजल लोको शेड पतरातू में विद्युत लोको इंजन का भी कार्य किया जाता है, विद्युत लोको का कार्य करने के दौरान या सुनिश्चित कर ले  कि 25000 केवी ओवरहेड एकस्टेंशन तार पूर्णता आइसोलेट है या नहीं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

सेमिनार में मंडल यांत्रिक अभियंता सुधांशु मलिक, मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, ओंकार चौधरी, उमाकांत सिंह, चंदन कुमार, पीके वर्मा, निलेश कुमार राय, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, मुक्तेश्वर ओहदार, सुमन सिंह, महेश प्रसाद मेहता, सुनील कुमार सिंह, के.के. सिंह,  सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!