State Foundation Day celebrated in LateharState Foundation Day celebrated in Latehar

लातेहार:  राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी और जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं  जिले के प्रबुद्ध नागरिक व काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

State Foundation Day celebrated in Latehar

समाहरणालय परिसर में दीदी कैंटीन का हुआ उद्घाटन

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज समाहरणालय परिसर में विधायक वैद्यनाथ राम, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से फूलों–झानो दीदी कैंटीन का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि दीदी कैंटीन में चाय, नाश्ता एवं खाना उपलब्ध रहेगा। इनके द्वारा तैयार नाश्ता और भोजन यहां आने वाले ग्राहकों को परोसा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले के महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कहा कि दीदी कैंटीन खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आजीविका उपलब्ध कराते हुए साफ-सफाई के साथ लोगों को भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराना है। इस कार्य से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं काफी उत्साहित हैं।

कारगिल पार्क से समाहरणालय तक सदभावना मार्च

झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क से समाहरणालय तक सदभावना मार्च का आयोजन किया गया। इस सदभावना मार्च में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत कारगिल पार्क में वीर सपूत की प्रतिमा पर उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन , जनप्रतिनिधियों समेत जिले के वरीय  पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया। मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, एसडीओ शेखर कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पूनम देवी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढें:-

By Admin

error: Content is protected !!