रामगढ़: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) के एरिया सचिव शंभू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को ओवर टाइम देने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि बरका-सयाल एरिया से बड़े पैमाने पर सीसीएल कर्मी चुनावी कार्य में लगाएं जाते हैं। चुनाव दौरान 48 घंटे लागतार कार्य लिया जाता है। जबकि राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के अनुसार कर्मचारियों को 8 घंटे की ड्यूटी प्रतिदिन करना होता है। जबकि चुनाव कार्य के दौरान 32 घंटे अधिक ड्यूटी लिया जाता है। इसे देखते हुए कर्मियों को ओवरटाइम दिया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में एरिया अध्यक्ष हरिनाथ महतो, भुरकुंडा शाखा सचिव अनिल कुमार पासवान, महेश कुमार शामिल रहे।