रामगढ़: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पावन पर्व भाई दूज रविवार को रामगढ़ जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने पारंपरिक रीतियों के अनुसार पूजा अर्चना कर भाईयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। रविवार की सुबह जगह-जगह अन्नकूट स्थलों पर बड़ी संख्या में बहनों का जुटान हुआ। जहां अक्षत, हल्दी, रोली, दीप, फल-फूल और मिठाई के साथ विधिवत पूजा की गई। वहीं गोबर की आकृति बनाकर गोधन कूटा गया। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की।