एक अन्य युवक को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया
गिद्दी (हजारीबाग): गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी छठ घाट के निकट नदी में दो युवक डूब गए। स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन के क्रम में एक युवक का शव बरामद कर लिया। जबकि देर शाम तक दूसरे युवक की तलाश की जाती रही। वहीं दोनों युवकों के एक अन्य साथी को डूबने से पूर्व स्थानीय लोगों ने बचा लिया। तीनों युवकों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच बताई जाती है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिद्दी हनुमान चौक निवासी आशुतोष राय उर्फ गोलू, आयुष राय और अनूप शर्मा तीनों घाट बनाने दामोदर नदी के छठ घाट पर गये थे। जहां छठ घाट बनाने के बाद तीनों नदी में नहाने उतरे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख आसपास के लोगों ने किसी तरह अनूप शर्मा पिता अनिल शर्मा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि आशुतोष राय पिता स्व. मोतीलाल राय और आयुष राय पिता रघुवंश राय डूब गए।
मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नदी में युवकों की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया। खोजबीन के क्रम में आशुतोष राय को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं देर शाम तक नदी में आयुष राय की तलाश की जाती रही। बताया जाता है रात होने के कारण फिलहाल खोजबीन रोक दी गई है। कल पुनः छानबीन की जाएगी। आशुतोष और आयुष दोनों चचेरे भाई बताए जाते हैं। हादसे से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत है।