छठ व्रतियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का है प्रयास : राजू यादव

उरीमारी (हजारीबाग): आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर सोमवार को उरीमारी गौरी शंकर मंदिर के समक्ष दामोदर नदी छठ घाट की साफ सफाई की गई। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव की अध्यक्षता में सफाई और जमीन समतलीकरण कार्य संपन्न हुआ। अवसर पर श्रमिक नेता राजू यादव ने कहा कि छठ पूजा लोगों की आस्था का महापर्व है। जिसमें स्वच्छता का काफी ध्यान रखा जाता है। छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

बताया जाता है कि सीसीएल की ओर से उरीमारी चेक पोस्ट के अगल-बगल कॉलोनी की सफाई भी की जा रही है। सड़क और नाली की सफाई के साथ कूड़ा-कचरे का निबटारा किया जा रहा है।

मौके पर डॉ. जीआर भगत, सीताराम किस्कू, कानू मरांडी, रामदुलार साव, सिगू मांझी, दीपक कुमार यादव, कुलदीप साव, पप्पू यादव, राजकुमार सिंह, कृष्णा कुमार, चंदू जायसवाल, राजू पासवान सुनील कुमार सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!