Website launch: नई दिल्ली स्थित उद्योग भवन में शुक्रवार को इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) की नई वेबसाइट लॉन्च किया गया। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग में एचडी कुमारस्वामी ने वेबसाइट का शुभारंभ किया। अवसर पर इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह वेबसाइट नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए भारतीय इस्पात उद्योग के विकास को लेकर भारत सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। वेबसाइट पर भारतीय इस्पात उद्योग से संबंधित व्यापक जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही नीतिगत अपडेट, उत्पादन आंकड़े सहित संबंधित कार्यक्रमों और योजनाओं को भी शामिल किया गया है।
बताया जाता है कि वेबसाइट को मंत्रालय की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उपयोग कर्ता के अनुकूल और नवीनतम साइबर सुरक्षा से लैस है। साथ ही भारत की विभिन्न भाषाओं में इसकी उपलब्धता आम लोगों तक इसकी बेहतर पहुंच बनाती है।