मामला सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सौंदा ‘डी’ कोलियरी का
रामगढ़: सौदा ‘डी’ कोलियरी के मेन रोड पर यूकेलिप्टस पेड़ की बड़ी डाल टूटकर बिजली के खंभे पर लगभग एक माह से अटकी हुई है। जिसे अब तक हटाया नहीं जा सका है। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व आई तेज आंधी और बारिश में भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग पर पारस होटल के निकट यूकेलिप्टस पेड़ की डाल टूटकर गिरी और बिजली के खंभे पर अटक गई। एक माह बाद भी स्थिति यथावत है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इसकी जानकारी सीसीएल के विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मियों को दी गई है। बावजूद इसके डाल हटाने का काम नहीं किया जा रहा है। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। बताते चलें यहां बिजली के तार भुरकुंडा-पतरातू मुख्य सड़क के ठीक बगल से गुजर रहे हैं। पास ही एक सिरे सीसीएल के कई क्वार्टर भी हैं। खंभे के पास से वाहन गुजरते हैं और पैदल लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है।