रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी भरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा के आवासीय कार्यालय जवाहरनगर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद मनीष जायसवाल के नवनियुक्त लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा और रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं बड़कागांव विधानसभा के संयोजक राधेश्याम अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा और संचालन महामंत्री महेंद्र सिंह ने किया।
अवसर पर सांसद प्रतिनिधियों ने सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर आश्वस्त किया। कहा कि लोग बेझिझक अपनी समस्याओं अवगत करायें। सभी समस्याओं का तत्परता से समाधान कराया जाएगा।
मौके पर पहुंच सांसद प्रतिनिधियों ने बीजेपी कार्यकर्ता को हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर आश्वस्त किया।सम्मान समारोह में योगेश दांगी, दिनेश प्रसाद, अशोक सोनी, राजन पांडे, अजय पासवान, ज्योति सिंह, कमलेश सिन्हा, सत्येंद्र नारायण सिंह, कन्हैया सिंह यादव, लक्ष्मी देवी, काला बाबू, अनुपम पाठक, राकेश जयसवाल, अखिलेश टोप्पो, संतोष शर्मा, मिंटू कुमार, आकाश साहू, बृजभूषण गोस्वामी, राजू मल्होत्रा, सलील मोहन सिन्हा, राकेश सिन्हा, विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।