भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति ने बैठक कर कार्यक्रमों पर की चर्चा
रांंची। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को सरला बिरला स्कूल के सभागार में हुई। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष समीर उरांव, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गयी। अवसर पर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य में भाजपा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर 30 मई से 31 जून तक चलनेवाली कार्यक्रमों की श्रृंखला के संबंध में जानकारी साझा की गई।
अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के बेमिसाल 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं। यह नौ वर्ष समावेशी और सर्वस्पर्शी योजनाओं के वर्ष हैं। भारत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाले वर्ष है। दुनियाभर में भारत को सम्मान दिलाने वाले वर्ष हैं। सबसे तेजी से बढ़ते एकॉनॉमी के शानदार नौ वर्ष है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों और उपलब्धियों को लेकर राज्य में 30 मई से 30 जून तक भाजपा कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाएगी
उन्होंने बताया कि 29 मई को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भारत सरकार केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की सभी उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देंगे। 30-31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बड़े जनसभा से बेमिसाल नौ वर्ष पर कार्यक्रम लॉन्च करेंगे। जिससे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।
30 मई से 30 जून तक आयोजित होनेवाले कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक से 22 मई तक संपर्क से समर्थन कार्यक्रम चलाया जाएगा। 2 और 3 जून को विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम चलेगा। 4 जून को सोशल मीडिया मीट का सार्वजनिक आयोजन किया जाएगा। 5-6 जून को लोकसभा स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभुकों और 19- 20 जून को विधानसभा स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभुकों से मिलकर उनका अनुभव और विचार लिया जाएगा। 7और 8 जून को भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की जाएगी जहां वे अपने अनुभव साझा करेंगे। 10- 11 जून को लोकसभा स्तर पर विशाल जनसभा किया जाएग। 12-13 और 14 जून को 7 सातों मोर्चाओं विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 15 जून को लोकसभा स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। 16-17 जून को व्यापारियों का सम्मेलन होगा। 20 से 30 जून को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री की उपलब्धियों जनता तक पहुंचाया जाएगा। 21 जून को विधानसभा स्तर पर योग दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। 25 जून को कांग्रेस सरकार द्वारा लगे आपातकाल को लेकर जनता के बीच जाएंगे, वहीं 25 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी जाएगी।