छठ मईया की महिमा अपार …
रामगढ़: लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। भुरकुंडा-सौंदा ‘डी’ मुख्य मार्ग स्थित नलकारी नदी घाट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। दउरा में फल-फूल और पूजन सामग्री के साथ छठव्रति छठ घाट पर पहुंचे। नलकारी नदी में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव का ध्यान कर सांध्य अर्घ्य दिया।
वहीं नलकारी पुल के दोनों तरफ छठ पूजा समिति द्वारा छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया। समितियों द्वारा व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर नलकारी नदी तक पहुंच मार्गों की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही आकर्षक तोरण द्वार के साथ छठ घाट पर विद्युत व्यवस्था की गई। सांध्य अर्घ्य के दौरान छठ मईया के भक्तीगीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।
छठ मंदिर से घाट तक पीसीसी पथ का विधायक अंबा प्रसाद ने किया उद्घाटन
महापर्व को लेकर क्षेत्र भ्रमण पर निकली बड़कागांव विधायक रविवार की शाम नलकारी नदी घाट पर पहुंची। जहां उन्होंने छठ मंदिर से छठ घाट तक विधायक मद से बने पीसीसी पथ का विधिलत फीता काटकर उद्घाटन किया।
अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि छठ घाट तक आने-जाने में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। उनकी सुविधा को देखते हुए पथ का निर्माण कराया गया है। इस दौरान विधायक ने छट घाट का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी।
सजा है छठ मईया, सूर्यदेव और मां गंगा का मंदिर
नलकारी पुल के निकट छठ मईया, सूर्यदेव और मां गंगा के मंदिर को रंगरोगन कर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। वहीं मंदिर के निकट मेले जैसा माहौल है। खिलौने और चाय-नाश्ते की कई दुकानें भी लगीं हैं। कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत बड़ी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे।