रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने सोमवार को पतरातू प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के क्रम में अंबा प्रसाद ने सुदी, अरमादाग, कोड़ी, दाड़ीदाग, कडरू, बारीडीह, जोबो, खपिया, सांकी, पाली निम्मी, चिकोर, लपंगा, लादी, मतकमा सहित आसपास लोगों से मुलाकात करते हुए विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने बीते पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, बिजली, पानी सहित स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। क्षेत्र में विकास को काफी गति मिली है, जो आपके विश्वास का प्रतिफल है। उन्होंने लोगों से कहा कि आगामी 13 नवंबर को अपना वोट देकर विकास की इस गति को कायम रखें।
जनसंपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ता शामिल रहे।