धनबाद: धनसार थाना अंतर्गत जोड़ाफाटक स्थित मल्टिटेक आईटीआई संस्थान में सोमवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर डीएसपी संजीव कुमार, साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम और धनसार थाना प्रभारी मनोज पाण्डेय ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और बचाव हेतु टिप्स दिए।
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध वर्तमान में एक बड़ी चुनौती है। साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से प्रलोभन देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैँ। ठगी रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए।
पुलिस ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति से अपनी गोपनीय जानकारी और दस्तावेज साझा न करें। साथ ही इंटरनेट पर अनजान व्यक्तियों को ओटीपी साझा न करें और अंजान लोगों से मित्रता करने से भी बचें। साइबर अपराध से संबंधित शिकायत के लिए साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
इस दौरान साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें साइबर खतरों के प्रति सतर्क और सजग रहने की हिदायत दी।