जमशेदपुर: प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर से भाटिया बस्ती के गोस्वामी पथ स्थित पुष्पांजलि क्लब में द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेले का आयोजन 23 जुलाई से किया जाएगा। मेला 27 जुलाई तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- झारखंड आदिवासी महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक
शाखा की ओर से बताया गया कि पांच दिवसीय मेले में भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंगों की भव्य झांकियां सजाई जाएंगी। आगामी 23 जुलाई को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो ब्रम्हाकुमारी कदमा शाखा से प्रारंभ होकर भाटिया रोड होते हुए मेला परिसर पहुंच संपन्न होगी। वहीं सुबह 10:30 बजे मेले का उद्घाटन किया जाएगा। आगामी 27 जुलाई तक सुबह 07:00 बजे से लेकर रात 08:30 तक श्रद्धालु मेले में झांकियों का दर्शन कर सकेंगे।