रामगढ़: पतरातू न्यू मार्केट के निकट कटिया चौक पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में शनिवार को रघुनाथ महतो की 247वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अवसर पर चुहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई और नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो और संचालन गणेश ठाकुर ने किया।

अवसर पर किशोर कुमार महतो ने कहा कि  अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चूहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के नेतृत्व में बड़ी लड़ाई लड़ी गई थी। शहीद रघुनाथ महतो राष्ट्रभक्ति के पर्याय हैं। उनके शौर्य, संघर्ष और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुमेल उरांव, प्रदीप महतो, राजाराम प्रसाद, कौलेश्वर महतो, कयूम अंसारी,अलीम अंसारी, प्रिय नाथ मुखर्जी, महावीर अग्रवाल, तेरुष देवी, पंकज महतो, मनीष कुमार, सुबोध ठाकुर, मधु कुमार , पवन कुमार, दिनेश महतो, नीतीश कुमार, राजेश महतो, सुधीर कुमार, जगदीश महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!