हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को शहर के जुलू पार्क स्थित शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की। वे यहां शहीद के आत्मा की शांति के लिए चल रहे पाठ में शामिल हुए और शहीद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीद के माता- पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उनका ढांढस बंधाया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा है कि शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी ने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया है। उनकी शहादत हमें आजीवन गौरवांवित करती रहेगी। यह देश के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में घटी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य सरकार से मिलकर आग्रह करेंगे कि करमजीत सिंह बक्शी को मरणोपरांत उचित सम्मान दे। शहीद की इकलौती बहन को राज्य सरकार उनके प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप राज्य सरकार नौकरी दे। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस बलिदान की कोई क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती, लेकिन उनके सम्मान के लिए हमलोग जो कुछ भी कर सकते हैं, वह जरूर करेंगे।

मौके पर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, प्रितपाल कालरा, सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!