कईनी व्रतिया तोहार हे छठी मईया…
रामगढ़: सूर्योपासना के महापर्व छठ पर गुरुवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया। अवसर पर भुरकुंडा के नलकारी नदी छठ घाट पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घाट पर दोपहर लगभग दो बजे से व्रतियों का आगमन शुरू हो गया। यह सिलसिला सूर्यास्त होने तक जारी रहा। छठ व्रतियों ने नदी में उतरकर आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को सांध्यकालीन अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ पूजा के गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा और लोग भक्तिभाव से सराबोर रहे।
व्यवस्था में जुटी रहीं छठ पूजा समितियां
छठ पूजा को लेकर नलकारी नदी के दोनों छोर पर छठ पूजा समितियां व्रतियों की सेवा और व्यवस्था में जुटी रहीं। समितियों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया।
सौंदा ‘डी’ में श्री श्री छठ पूजा समिति सौंदा ‘डी’ और भुरकुंडा में श्री श्री छठ पूजा समिति भुरकुंडा, झारखंड नवयुवक संघर्ष समिति, श्री श्री छठ पूजा युवा समिति, आभूषण व्यवसायी संघ भुरकुंडा सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया। वहीं घाट पर छठ व्रतियों की सुविधाओं और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में भी समिति के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।
बताया जाता है कि कल प्रातःकालीन अंर्घ्य को लेकर नलकारी नदी छठ घाट पर समितियों द्वारा धूप-अगरबत्ती, गाय का दूध, आम का दातुन, पल्लव और हवन के लिए आम की सूखी लकड़ी का वितरण भी किया जाएगा।
नलकारी नदी के निकट मेले सा रहा माहौल
छठ मंदिर से घाट के रास्ते खिलौने, गुब्बारे, सजावटी वस्तु, श्रृंगार सहित चाय-नाश्ते की अस्थाई दुकानें सजी हैं। वहीं नन्हें मुन्ने बच्चे जंपिंग झूला (ट्रैंपोलीन) और स्लाइडिंग बाउंसर पर जमकर मस्ती करते दिखे। भीड़ के मद्देनजर पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से लगे रहे।