पुलिस पर्यवेक्षक ने सीएपीएफ कंपनी कमांडरों को दी कई जानकारियां
रामगढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को जिला पुलिस मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में पुलिस पर्यवेक्षक देवव्रत दास और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सीएपीएफ कंपनी कमांडरों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी 13 नवंबर को 22-बड़कागांव विधानसभा में होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को क्रमश टेलीफोन डायरेक्टरी, डिस्ट्रिक्ट ओवरव्यू, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्रोफाईल, एफएसटी, एसएसटी, एलडब्ल्यूई सेनारियो, कंट्रोल रूम, इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट, कम्युनिकेशन प्लान, इमरजेंसी हैलीपेड सहित अन्य बिंदुओं पर तैयार पुस्तिका उपलब्ध कराया गया। बैठक में सभी बिन्दुओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ और पतरातू, 26 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी, उप-समादेष्टा सीआईएसएफ, सहायक समादेष्टा सीआईएसएफ, परिचारी प्रवर रामगढ़, सभी थाना और ओपी प्रभारी, सीएपीएफकम्पनी कमाण्डर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।