Ranchi DC did EVM warehouse inspectionRanchi DC did EVM warehouse inspection

रांची: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।

भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस की आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा डीसी ने लिया।

निरिक्षण के दौरान राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने को कहा। 

By Admin

error: Content is protected !!