रामगढ़: रांची-पटना वाया हजारीबाग रेल लाइन पर शुक्रवार की शाम रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रसीदुल मियां (22 वर्ष) पिता जियारुल हक़, बामनपाड़ा, कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक रेल लाइन के आसपास किए जा रहे वायर फेंसिंग के काम में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। शुक्रवार की शाम सिधवार और हेहल स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 153/31-32 के निकट रसीदुल मियां रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22350 के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर आरपीएफ बरकाकाना पोस्ट के एएसआई भूपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। खबर लिखे जाने तक शव का उठाव नहीं हो सका था।