ग्रेजुएशन के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी अहम: विनय मिश्रा
रामगढ़। चाणक्या आईएएस एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को रामगढ़ के सैनी होटल के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा और जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा उपस्थित रहे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा के क्षेत्र में करियर चाहनेवाले अभ्यर्थियों को सही समय पर तैयारी करना भी अहम है। ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होता है। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में तीन वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स खास उन अभ्यर्थियों के लिए अहम है, जो 10+2 उत्तीर्ण के बाद ही यूपीएससी की तैयारी करने लगते हैं। ग्रेजुएशन और यूपीएससी का पाठ्यक्रम एक-दूसरे का पूरक साबित होता है। जिससे ग्रेजुएशन की तैयारी के साथ साथ यूपीएससी की भी तैयारी हो जाती है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी और जेपीएससी के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कक्षाएं जो राजधानी दिल्ली में विषय विशेषज्ञ लेते हैं, उन्हीं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से हजारीबाग, रांची और धनबाद की शाखाओं में संचालित कराई जाती है। साथ ही डाइट क्लासेस, अत्याधुनिक लाइब्रेरी व स्मार्ट कक्षा की सुविधा भी अभ्यर्थियों को प्रदान की जाती है।
वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि यूपीएससी के साथ-साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी जेपीएससी की तैयारी कराती है। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल होते रहें हैं। चाणक्य आईएएस एकेडमी की देश भर में 25 शाखाएं है। अब तक 5000 से भी अधिक अभ्यर्थी संस्थान से तैयारी कर सफलता हासिल की है और आईएएस, आईपीएस व आईएफएस के तौर पर देश सेवा अहम योगदान दे रहे हैं।