धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही करें धान की बिक्री : चंदन कुमार

रामगढ़: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम 2024 – 25 के तहत 15 दिसम्बर 2024 से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू होना है। इस संबंध में उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी हालत में बिचौलियों से सावधान रहे एवं अपने नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान की बिक्री करें।

साथ ही उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए सभी किसानों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस वर्ष किसानों से क्रय किए जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल के दर से निर्धारित है एवं बोनस के रूप में प्रति क्विंटल 100 रुपये भी दिए जाने हैं। इस तरह प्रति क्विंटल धान के लिए किसानों को 2400 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं धान की बिक्री करते ही 50 फ़ीसदी राशि तत्काल रूप से पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को भुगतान कर दी जाएगी।

बताया गया कि रामगढ़ जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए अलग-अलग प्रखंडों में कुल 24 पैक्स केंद्रों गोला प्रखंड में 5, चितरपुर प्रखंड में 3, रामगढ़ में 2 दुलमी में 5 पतरातू में 4 एवं मांडू 5 पैक्स के केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!