लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत से मिलती है सफलता : उपायुक्त

रामगढ़: आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में रामगढ़ जिले में जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ शहर अंतर्गत मैक्स बीएड कॉलेज में शुभारंभ किया।

अवसर पर उपायुक्त ने सभी को देश के विकास में युवाओं के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति जानकारी देते हुए सभी के साथ अपने  अनुभवों को साझा किया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आप निरंतर मेहनत करें अगर आप सभी किसी भी क्षेत्र को चिन्हित कर लगातार उस दिशा में मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को अपने मित्र सोच समझ कर बनाने और अच्छी संगत में रहने की बात कही। वहीं उन्होंने नशे से सावधान रहने और किसी भी हालत में नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहने का संदेश दिया।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करने एवं अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान कहानी लेखन में रानी कुमारी ने प्रथम, संदीप कुमार ने द्वितीय एवं एलिस तिर्की ने तृतीय, कविता लेखन में आद्या उपाध्याय ने प्रथम रौनक कुमार ने द्वितीय एवं किशन आनंद ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में रवि शंकर ने प्रथम खुशबू कुमारी ने द्वितीय रेशम सिंह ने तृतीय, मोबाइल फोटोग्राफी में नेहा कुमारी ने प्रथम आकाश कुमार ने द्वितीय एवं नवीन कुमार ने तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में सतीश कुमार ने प्रथम, अमन कुमार ने द्वितीय एवं प्रियांशी कुमारी ने तृतीय, सामूहिक साइंस मेला प्रदर्शनी में स्वाति एवं ग्रुप ने प्रथम, सपोर्ट पब्लिक स्कूल ने द्वितीय अपग्रेड उच्च विद्यालय ने तृतीय, साइंस मेला एकल प्रदर्शनी में आर्यन कुमार ने प्रथम, अरुण कुमार महतो ने द्वितीय, रविंद्र कुमार ने तृतीय एकल लोक नृत्य में रूही कुमारी ने प्रथम, एंजेल गौरी ने द्वितीय एवं साक्षी कुमारी ने तृतीय, सामूहिक लोक नृत्य में श्री अग्रसेन दव पब्लिक स्कूल ने प्रथम, मैक्स इंस्टीट्यूट आफ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने द्वितीय एवं महर्षि परमहंस कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सामूहिक लोकगीत में अंकित एवं ग्रुप ने प्रथम प्रिया एवं ग्रुप में द्वितीय एवं मैक्स इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज ने तृतीय, एकल लोकगीत में अर्पिता ने प्रथम, जीनत परवीन ने द्वितीय एवं जुगल उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान कुल 11 प्रतियोगिताओं में 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव जिला प्रशासन रामगढ़, खेल कार्यालय रामगढ़, नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!