Raid in Birsa Munda Central JailRaid in Birsa Munda Central Jail

रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बुधवार की सुबह रांची एसडीओ दीपक दूबे की अगुवाई में छापेमारी की गई। जिससे जेल में हड़कंप मच गया। इस दौरान सभी सेल में छानबीन की गई। हालांकि छापेमारी में किसी प्रकार का आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है।

बताते चले कि इससे पूर्व दिसंबर 2022 में भी छापेमारी हुई थी। वहीं सूत्रों की मानें तो बिरसा केंद्रीय कारा में मनी लाउंड्रिंग मामले से जुड़े बड़े आरोपी बंद हैं। जेल के भीतर मोबाइल फोन यूज होने की आशंका को देखते हुए छापेमारी की गई है।

छापेमारी अभियान में सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन, सिटी डीएसपी रांची दीपक कुमार, सदर डीएसपी प्रभात रंजन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, साइबर डीएसपी यशोधरा समेत अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!