रामगढ़: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को समहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा मोमेंटो व खेलकिट देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित खिलाड़ियों में स्वीमिंग के दिव्यांग खिलाड़ी जितेंद्र पटेल, फुटबॉल खिलाड़ी अनामिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी और तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा शामिल रहे। अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम सहित अन्य उपस्थित थे।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत गांधी स्कूल रामगढ़ में फुटबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग, कराटे और डीएवी रजरप्पा मैदान में क्रॉस कंट्री रेस और बरकाकाना में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल लगभग 400 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेताखिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे विजेता 

फुटबॉल के फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में डे-बॉर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र विजेता रहा। फुटबॉल बालिका वर्ग में खेलों इंडिया प्रशिक्षण की टीम विजेता बनी। वहीं क्रॉस कंट्री बालक वर्ग में प्रथम सौरभ कुमार, द्वितीय सुभाष कुमार, तृतीय अनुल कुमार रहे।
क्रॉस कंट्री बालिका वर्ग में प्रथम अंजू कुमारी, द्वितीय पायल कुमारी तृतीय सोनी कुमारी रही। साईकलिंग बालक वर्ग में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय शुभम कुमार, तृतीय मोहित कुमार महतो रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में गांधी स्कूल बनाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा के बीच खेला गया। जिसमें गांधी स्कूल 30-02 से विजय रहा। बालक वर्ग में गांधी स्कूल बनाम उच्च विद्यालय कोयरी टोला के बीच खेला गया। जिसमें कोयरी टोला स्कूल की टीम 08-42 से विजय रही।  निर्णायक मंडली में महावीर कुमार महतो, विजय कुमार दास, शेखर करमाली, सूरज मुंडा, हिरालाल महतो फुटबॉल कोच भोला, रेखा, प्रकाश महतो शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!