Ramgarh police arrested warranty man absconding for 18 years from the factory

रामगढ़: लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष आयोजन को लेकर अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 18 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि माण्डू थाना में दर्ज कांड संख्या-175/2006, दिनांक-27/05/2006, धारा – 147/148/149/323/337/427/504 भादवि और GR-1405/06 में 18 वर्षों से फरार चल रहा लाल वारंटी प्रदीप साव, पिता स्व. दिनेश्वर साहू वर्तमान में कुज्जू की एक फैक्ट्री में काम करता है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा  वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानन्द कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियान के लिए निर्देशित किया। छापामारी टीम के द्वारा कुज्जू स्थित एक फैक्ट्री स वारंटी प्रदीप साव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह मांडू थाना अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र  के बड़गांव का रहनेवाला है। छापेमारी दल में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार और पुअनि संजय बेदिया सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!