अभियान के दौरान 95 लीटर अवैध महुआ शराब और 9 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त

रामगढ़: विधानसभा चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में रामगढ़ जिला पुलिस ने विभिन्न थाना और ओपी में सघन अभियान चलाकर तकरीबन 5,530 किलोग्राम
अवैध जावा महुआ बरामद किया है।

जिसमें पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया से तकरीबन 200 किलोग्राम, बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा और रसदा से 100 किलोग्राम, बरलंगा थाना के हेथबर्गा से 100 किलोग्राम, मांडू थाना क्षेत्र के गोविंदपुर उपर महथा से 750 किलोग्राम, भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर से 200 किलोग्राम, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल से 280 किलोग्राम, भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग टिपला से 3000 किलोग्राम, वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के दूनी से 400 किलोग्राम और कुज्जू ओपी क्षेत्र के मुर्गा से 500 किलोग्राम जावा महुआ जब्त कर विनष्ट किया गया है। जब्त जावा महुआ की अनुमानित कीमत 3 लाख 87 हजार 100 रुपये बताई जाती है।

वहीं अभियान के क्रम में रजरप्पा थाना क्षेत्र के प्रियांशु से 25 लीटर, मांडू थाना के गोविंदपुर उपर महथा से 50 लीटर और वेस्ट बोकारो ओपी के दूनी से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 6,650 रूपए बताई जाती है। इसके साथ ही रजरप्पा थाना क्षेत्र विभिन्न कंपनियों की 9 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!