हादसे को निमंत्रण देता है तीखा मोड़, अक्सर होती है दुर्घटनाएं

बाल-बाल बचे शिक्षक और विद्यार्थी, स्कूल को भारी नुकसान

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाउंड्री तोड़ते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलकुदरा में जा घुसा। दुर्घटना सुबह 08:40 बजे की बताई जाती है। इस दौरान कक्षाएं संचालित थीं। गनिमत यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि स्कूल के भवन को काफी क्षति पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार सरिया लदा ट्रेलर (NL 01 G 9631) रामगढ़ की ओर जा रहा था। इस क्रम बासल थाना के निकट तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलकुदरा की चहारदीवारी तोड़ते हुए अंदर तक प्रवेश कर गया। जिससे स्कूल भवन को काफी नुकसान पहुंचा है। भवन की सीढ़ी और बच्चों के लिए लगा झूला और स्लाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना से तकरीबन तीन से साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त पूर्वी छोर के पास बच्चे और शिक्षक मौजूद नहीं थे। जिससे दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

दुर्घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक बिनोद राम रविदास ने कहा कि स्कूल में सुबह सात बजे से एक बजे तक मोर्निंग क्लास चल रही है। प्रार्थना सभा के बाद बच्चे अपनी कक्षाओं में गए ही थे कि एक ट्रेलर स्कूल की बाउंड्री तोड़ घुस गया। दुर्घटना के दौरान उस छोर पर कोई नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई है। उन्होंने बताया कि छह-सात वर्ष पूर्व में भी स्कूल में ऐसी दुर्घटना हो चुकी। यहां हैवी बैरिकेडिंग की जरूरत है। 

वहीं मामले को लेकर प्रधानाध्यापक बिनोद रविदास ने बासल थाना में उचित क्षतिपूर्ति दिलाने और ट्रेलर के ड्राइवर-मालिक पर उचित कानूनी कार्रवाई की अपील की है।‌

बताते चलें कि स्कूल के निकट पतरातू-रामगढ़ फोरलेन तीखा मोड़ काफी खतरनाक है। जहां अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पूर्व में भी कई अनियंत्रित वाहनों से ग्रामीणों के घरों और चहारदिवारी को नुकसान पहुंचा है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलकुदरा भी सड़क के ठीक बगल में अवस्थित है। जिससे स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। यहां वाहनों के रफ्तार पर कड़ाई से अंकुश लगाने की जरूरत है।

By Admin

error: Content is protected !!