रामगढ़: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर बुधवार को पतरातू डैम में वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो के द्वारा 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू डैम में आने वाले पर्यटकों से मतदान हेतु अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान नौकाओं और मोटरबोट पर स्लोगन लिखे बैनर लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इसके साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर के मतदाता प्रति का वितरण कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए यथा रंगोली प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई विभि न्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।