रांची: कांके प्रखंड के राड़हा पंचायत में मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने पंचायत के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा घरों को क्षतिग्रस्त किया है। साथ ही खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार पतरातू प्रखंड से खदेड़े जाने के बाद जंगली हाथियों का एक झुंड कौवा डोंगरी जंगल की ओर आ गया था। रात में झुंड जंगल से निकला और ग्रामीण इलाके में प्रवेश कर गया। झुंड के हाथियों ने बलवापानी और आसनाटोली में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज चट कर गये। साथ ही खेतों में लगी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। रातभर ग्रामीण दहशत के साये में रहे।
वहीं राड़हा पंचायत में हाथियों के आने की सूचना पर मंगलवार की शाम से वन विभाग के अधिकारी और वन कर्मी अलर्ट रहें। उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड ओरमांझी प्रखंड के चंद्रा पंचायत ओर निकल गया। चंद्रा पंचायत में भी हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने की जानकारी मिल रही है।
क्या कहते हैं मुखिया
मामले में राड़हा पंचायत के मुखिया राम किशोर मुंडा ने कहा कि हाथियों ने 10 से 15 घरों को क्षतिग्रस्त किया है। खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है। जिससे लोग काफी चिंतित हैं। पहले भी हाथियों ने यहां उत्पात मचाया है। ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं दिखते हैं।